
गावां : थाना क्षेत्र स्थित गदर पंचायत के एक गांव से पिछले छह दिनों से गायब नाबालिग प्रेमी प्रेमिका को गावां थाना पुलिस ने गुजरात से बरामद कर लिया। उक्त गांव के एक चौदह वर्षीय नाबालिग अपने पड़ोस की लगभग 17 वर्षीय लड़की के साथ फरार हो गया था। मामले की सूचना गावां थाना को दिया गया था।

विज्ञापन
शुक्रवार को गावां थाना पुलिस ने उसे गुजरात से बरामद कर लिया। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि उक्त संबंध में गावां थाना में एक सनहा दर्ज करके दोनों की खोज की जा रही थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को गुजरात से बरामद किया गया है। दोनों के अभिभावकों को थाना बुलाया गया है।