
गिरिडीह : पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा को बरामद किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गुरुवार को बरवाडीह स्थित पुराना पुलिस लाइन में एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बिरनी थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बाइक के जरिये गांजा लेकर थाना क्षेत्र से गुजरेंगे. सूचना देने वाले द्वारा मोटरसाइकिल नम्बर और डिटेल्स शेयर किया गया था. सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने अपाची बाइक से 5 किलो गांजा लेकर जा रहे रोहित साव और भुवनेश्वर यादव को पकड़ा. वहीं इनके निशानदेही पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लेदा गांव में छुपाकर रखे गये गांजा को बरामद किया गया. बरामद गांजा 167.5 किलो है जिसे मजिस्टेट की मौजूदगी में सीज किया गया है.
एसपी श्री रेणु ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पता चला कि हाइवा के जरिये खेप को गिरिडीह लाया गया था. कहा कि धंधे में शामिल अन्य लोगों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.