कोल्ड ड्रिंक एजेंसी से पैसा लेकर फरार होने वाले आरोपियों के घर पुलिस ने की छापेमारी, चार लाख अड़तालीस हजार पांच सौ रुपया किया बरामद

गिरिडीह : केशव पुरम दिल्ली के कोल्ड ड्रिंक एजेंसी के मालिक विनोद पटवारी के तेरा लाख दस हजार रुपए लेकर फरार अभियुक्तों के घर डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारों से छापामारी कर चार लाख अड़तालिस हजार पांच सौ रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में डुमरी थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि केशव पुरम दिल्ली थाना के एसआई जितेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल विजय सोहग कांस्टेबल हरि कृष्ण यादव की टीम ने लिखित आवेदन देते हुए मामले की जानकारी दी है ।तत्पश्चात डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार के निर्देशन पर टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया । दिल्ली से फरार हुए डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारो निवासी अजय पंडित एवं बबलू रवानी के घर छापामारी कर पुलिस टीम ने चार लाख अड़तालीस हजार पांच सौ रूपये बरामद कर लिया वही इस दौरान दोनों युवक घर से फरार हो जाने के कारण गिरफ्तार नहीं कर सकी इसको लेकर छापामारी की जा रही है जल्द दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा बताया गया की केशव पुरम दिल्ली कोल्ड ड्रिंक्स एजेंसी में अजय पंडित 5 वर्षों से काम कर रहा था ।

विज्ञापन
4 दिन पूर्व अजय पंडित के पहचान पर बबलू रवानी को काम पर रखा गया । कोल्ड ड्रिंक एजेंसी द्वारा अजय पंडित को बैंक में रुपैया जमा करने के लिए भेजा गया था उसी दौरान दोनों ने मिलकर रुपए लेकर फरार हो गया था। 20 मई को केशव पुरम थाना में विनोद पटवारी ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था तत्पश्चात दिल्ली पुलिस सक्रिय होकर डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारो में छापामारी कर रुपए की बरामद कर ली है।