
गिरिडीह :राजधनवार विधानसभा संघर्ष समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को थाना मोड़ के चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को गुलाब फूल भेंट किया व मिठाई खिला कर स्वागत किया। मौके पर धनवार विधानसभा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा वैश्विक कोरोना महामारी ने नई नई कठिनाई उत्पन्न कर दिया है।

विज्ञापन
परंतु समाज को इस भयंकर महामारी से बचाने की जिम्मेवारी हम सब को भी उठाना चाहिए। हमारे पुलिस प्रशासन की तारीफ जितनी भी की जाए कम है, ये अपनी जिंदगी को देश के लिए समर्पित करने का लक्ष्य रखते और सदैव सेवा में तत्पर रहते है।
मौके पर समिति के सदस्य पवन वर्मा सिवम सिसोदिया ,मासूम अंसारी मरगूब आलम, अहसान आलम, वसीम रज़ा एवं अन्य उपस्थित थे।