गिरिडीह : जिले को अपराध मुक्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने मोर्चा संभाल लिया है। अपराध कर्मियों पर दबाव बनाने और उनके संबंधित ठिकानों पर की जा रही छापेमारी का पुलिस अधीक्षक खुद मोनिटरिंग कर रहे हैं। रविवार को पुलिस अधिक्षक अमीत रेणु ने ताराटांड थाना क्षेत्र में अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे वाहन चेंकिग अभियान का निरीक्षण किया और ताराटांड थाना के पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।
इस संबंध में पुलिस अधिक्षक अमित रेणु ने कहा कि जिले को अपराध मुक्त बनाये रखने के लिए गिरिडीह पुलिस तत्परता से जुटी है। किसी भी तरह के अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही लपारवाही बरतने वाले संबंधित थाना प्रभारियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।