
गिरिडीह : निमियाघाट थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास आभूषण व्यवसाई के 20 लाख रुपया लूट कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने धर दबोचा है।

विज्ञापन
सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया, प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने बताया कि बिते 22 जून को आभूषण व्यवसाई उपेंद्र कुमार भदानी का सेल्समैन कृष्णा नोनिया राजधनवार बाजार से 20 लाख रुपया लेकर वैगन आर गाड़ी से धनबाद जा रहा था,तभी निमियाघाट थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास आठ अपराधियों ने बेलोरो वाहन से ओवरटेक कर गाड़ी चालक और सेल्समैन को कब्जे में लेकर 20 लाख लुट लिया था।गिरिडीह पुलिस ने वैगन आर चालक सूरज कुमार शर्मा के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया और टीम गठित कर बाहरी राज्यों में छापेमारी कर लूट कांड में शामिल चार अपराधियों मोहम्मद गुलजार उर्फ मोहम्मद बबलू, मोहम्मद सफिक,मोहन दास और मोहम्मद आफताब को लूट की तीन लाख रकम और बोलेरो वाहन के साथ धर दबोचा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर अन्य चार अपराधियों के धर पकड़ में पुलिस जुटी है।