
गिरिडीह : जिले में पिकअप वैन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार दोनों अपराधी हजारीबाग और चतरा जिला के रहने वाले हैं. रविवार को डीएसपी संजय राणा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को मोहम्मद शमसुद्दीन के द्वारा पिकअप भैन चोरी की वारदात को लेकर एक मामला नगर थाना में दर्ज करवाया गया था.

विज्ञापन
इसके अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि इसी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए बगोदर में दो अपराधी जुटे हुए हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी आर एन चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले का अनुसंधान किया गया. इसी क्रम में हजारीबाग जिला के ईचाक थाना के दरीया गांव के रहने वाले कुलदीप कुमार मेहता और चतरा जिला के सिमरिया थाना के तपशा गांव के रहनेवाले बिरेन्द्र पांण्डेय को एक पिक अप भैन और एक मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा गया.
उन्होंने बताया कि चोर गिरोह के लोग भैन मालिक को अपने झांसे में लेकर उनका भैन लेकर भाग जाते थे. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को मोहम्मद शमसुद्दीन के साथ दोनों अपराधियों ने भाड़े की बात कह कर गिरिडीह बस स्टैंड बुलाया था. इस दौरान एक अपराधी सामान दिखाने के बहाने उसे गिरिडीह बाजार लाया जबकि दूसरा अपराधी उसके भैन को लेकर भाग गया था. उन्होंने कहा कि इस गिरोह में चार लोग शामिल है. जिनमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है बाकी 2 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

