
गिरिडीह : पिछले 16 वर्षों से पाइप, फीटिंग समेत अन्य उत्पाद को बनाने वाले निर्माण पाइप और फिटिंग का दायरा नित बढ़ता जा रहा है. निर्माण पाइप और फिटिंग द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार में भरपूर सराहा जा रहा है.
इसी का नतीजा है कि आज यह कंपनी बड़े शहरों के साथ-साथ बिहार,झारखंड, बंगाल समेत अन्य राज्यों में अपना वर्चस्व बढ़ा रही है. निर्माण पाइप की ख़ास बात यह है कि केवल यह बाजार में अपने प्रोडक्ट को नहीं बेच रही है. बल्कि समय समय पर अलग-अलग शहरों सम्मलेन कर प्लंबरों से प्रोडक्ट के बारे में उनकी राय भी जान रही है. इसी कड़ी में रविवार को कंपनी द्वारा शहर के मोदी धर्मशाला में प्लंबरों के लिए एक सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस सम्मलेन में निर्माण पाइप्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक रजगढ़िया, मार्केटिंग हेड दिनेश शर्मा, प्लांट मैनेजर अनिल कुमार सिंह, ऑफिस इंचार्ज चिरंजीवी तिवारी, फील्ड स्टाफ प्रकाश सिन्हा समेत काफी संख्या में प्लंबर उपस्थित थे.

विज्ञापन
मौके पर निर्माण पाइप्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक रजगढ़िया ने प्रोडक्ट के बारे में प्लंबरों के विचार को जाना. साथ ही साथ सभी की हौसला अफजाई भी की.वहीं सम्मलेन में प्लंबरों ने भी निर्माण पाइप और फीटिंग की सराहना करते हुए बताया कि जहां भी उन्होंने निर्माण के प्रोडक्ट को लगाया है. वहां से आज तक कोई शिकायत नहीं मिली. यही वजह है कि लोग निर्माण पाइप एंड फीटिंग को काफी पसंद कर रहे हैं.