गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थिति तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को पंचायत स्तर पर शुरू किया गया है। जिससे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जा सके। ताकि उनकी रोजमर्रा ज़िंदगी प्रभावित न हो।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले के विभिन्न पंचायतों में गरीब कल्याण रोजगार अभियान एवं मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं तथा विभागीय योजनाओं के तहत प्रवासी श्रमिकों को रोज़गार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को बीपीओ ने गिरिडीह प्रखंड के सेनादोनी पंचायत में पौधारोपण का पिट भरने का कार्य शुरू किया गया। ग्रामीण स्तर पर इन योजनाओं के शुरू होने से काफी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगा।
वहीं जल एवं मृदा संरक्षण कार्यों से गांव का पानी गांव एवं खेत का पानी खेत में ही रोका जा सकेगा। बताया गया कि इसका उद्देश्य जल संरक्षण व शुद्ध वातावरण के साथ साथ श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना है।
बीपीओ ने सेनादोनी पंचायत में शुरू किए गए पौधारोपण कार्यों का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सुरक्षा के दृषटिकोण से सावधानी के साथ साथ मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कार्य करने की सलाह दी।