
हिरोडीह : थाना क्षेत्र के आजादनगर में बीती रात अनियंत्रित होकर पीच लोड टैंकर पलट कर सड़क किनारे जा गिरा। घटना में टैंकर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 2 ने कूद कर अपनी जान बचाई।

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ही चमटाडीह निवासी तिरंगा सिंह और खरियोडीह निवासी उदय सिंह व अन्य दो लोग बंगाल हल्दिया से पिच लोड केमिकल टैंकर लेकर निकले थे। और वे होली मनाने हिरोडीह स्थित अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
घायलों को रांची रेफर कर दिए जाने की सूचना है। स्थानीय लोगों की मानें तो सभी नशे ही हालात में थे। इसीलिए घटना हो गई। घटना के बाद टैंकर से पिच केमिकल निकलकर पूरी फैल गयी।