
गावां : गावां प्रखंड के गावां, सेरूआ, सांख व पटना में गुरुवार को उपमुखिया का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। गावां पंचायत से पिंकी कुमारी निर्विरोध उपमुखिया बनीं। वहीं पटना पंचायत से रामरतन प्रसाद उपमुखिया के लिए निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा सांख पंचायत से बबिता देवी व सेरूआ पंचायत से उमेश यादव निर्वाचित घोषित किए गए। बाद में बीडीओ और सीओ ने सभी नवनिर्वाचित मुखिया, उपमुखिया व वार्ड सदस्य को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

विज्ञापन
मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास, एमओ प्रदीप राम, बीईईओ प्रभाकर कुमार, प्रशिक्षक अजय कुमार, मुखिया कन्हाई राम, राजू पांडेय, अजीत पांडेय, टिंकू कुमार, पूजा विश्वकर्मा व रविन्द्र कुमार समेत कई उपस्थित थे।