
देवरी : थाना क्षेत्र स्थित चकाई-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित चतरो बैंक ऑफ इंडिया के पास सोमवार की शाम करीब 5 :30 बजे बोलेरो पिकअप वैन और बाईक में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर में दो बाईक सवार घायल हो गये. आनन-फानन में घायलों को एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी भेज दिया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह भेज दिया गया.

विज्ञापन
घायलों की पहचान देवरी प्रखंड अंतर्गत चहाल पंचायत के अमजो निवासी प्रकाश रजवार और ललित रजवार के रूप में की गई. इधर सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. मौके पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाईक और पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया.