
गिरिडीह : साल 2021 का स्वागत शुक्रवार को जोरदार ढंग से हुआ। कड़ाके की ठंड भी सैलानियों के जोश को कम नहीं कर सकी। नववर्ष का स्वागत करने के लिए सुबह से ही खंडोली डैम, पार्क, उसरी जलप्रपात, बराकर नदी, मधुबन, वनखंजो पहाड़ी पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। देखते-देखते सुबह 10 बजे तक सभी स्थानों पर काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे पहुंच गए थे। इसके बाद भी लोगों का आना थम नहीं रहा था। करीब तीन बजे के बाद धीरे-धीरे लोग निकलने लगे, जो देर शाम तक जारी रहा।
नए साल के स्वागत की तैयारी में युवा और बच्चे गुरुवार की देर शाम से ही जुट गए थे। रात के 12 बजे से ही लोगों ने आतिशबाजी कर जश्न मना कर 2021 का स्वागत किया। वहीं सुबह होते ही लोगों के बीच एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया। साथ ही लोग पिकनिक मनाने के लिए पूरी तैयारी के साथ पर्यटन स्थल की ओर निकल गये। हालांकि कोरोना के मद्देनजर पहले के भांति इस बार कुछ कम लोग पहुंचे। वहीं एहतियात के रूप में इस बार पार्क और बोटिंग पूरी तरह से बंद रहा।

विज्ञापन
वाटर फॉल में शहर के अलावे अन्य जिले व राज्य से भी आये सैलानियों की भीड़ पिकनिक मनाने के साथ ही प्रकृति के अद्भुत नजारे का लुत्फ उठा रहे थे। खासकर झरने से गिरता पानी बरबस ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। इसी तरह का नजारा खंडोली में भी देखने को मिला। खंडोली में पर्यटकों की भीड़ कुछ कम थी। इसलिए लोगों ने पूरी तकल्लुफ से प्रकृति के मनोरम दृश्यों को अपनी नजरों में कैद किया। कई परिवार पहाड़ के नीचे व्यंजनों को तैयार करते दिखे तो कईयों ने पहाड़ के ऊपर भी चढ़कर लोगों ने खंडोली की प्राकृतिक छटा का आनंद लिया। खंडोली पर्यटन स्थल में घोड़ों की सवारी के अलावे तारामाची का बच्चों से लेकर युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया।