मुहर्रम को लेकर पंचबा थाना में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, जुलूस नहीं निकालने का दिया गया निर्देश

गिरिडीह : पंचबा थाना परिसर में शनिवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता अनुमण्डल पदाधिकारी विशालदीप खलको ने किया।बैठक में डीएसपी संजय कुमार राणा,अंचलाधिकारी भरत भूषण प्रसाद,थाना प्रभारी नीतीश कुमार उपस्थित थे।बैठक में मुहर्रम में जुलूस और अखाड़ा नहीं निकालने का का निर्देश दिया गया।

विज्ञापन
बैठक में पदाधिकारियों ने मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्ना करवाने में शांति समिति के सदस्यों को अपने अपने ईलाकों में तत्पर्यता के साथ जुटे रहने की अपिल की।बैठक में अनुमण्ड पदाधिकारी ने कहा की मुहर्रम त्यौहार में कोरोना महामारी को देखते हुऐ मुस्लिम भाई कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं। ताकि वायरस के प्रसार को बढ़ने नही दिया जाय।उन्होंने कहा की इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस वगैरह से दूर रहे,साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखें।वहीं डीएसपी संजय कुमार राणा ने कहा की मुहर्रम त्यौहार में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है,सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी,उन्होंने मुहर्रम में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ शक्ति से निपटने की बात कही।वही अंचलाधिकारी भरत भूषण प्रसाद ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें किसी भी तरह की परेशानी होने पर लो तुरंत स्थानीय थाना से संपर्क करें।मौके पर मुखीया नूर अहमद,मोहम्मद तस्लीम अंसारी,ठाकुर दास,अनिल राम,संदानंद वर्मा,शबीर आलम आदि लोग उपस्थित थे।