
गिरिडीह : पतंजलि परिवार गिरिडीह की ओर से गुरुवार को पार्श्वनाथ आईटीआई इंस्टीट्यूट में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राग, द्वेष, जाति, धर्म को भुलाकर सभी ने हर्बल गुलाल एक दूसरे को लगाकर होली की शुभकामनाएं और बधाइयां दी.
इस अवसर पर सांस्कृतिक गीत-संगीत का आयोजन भी किया गया. मौके पर लोगों ने होली के गीत पर नृत्य कर खूब आनंद उठाया. वहीं मौके पर पहुंचे पत्रकारों को भी पतंजलि परिवार की ओर से सम्मानित किया गया.

विज्ञापन
मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति ने कहा होली हमारा भारतीय संस्कृति का पारंपरिक त्यौहार है. इस त्यौहार के माध्यम से योग का संदेश भी देने का कार्य किया जा रहा है.कहा कि होली मिलन पर ढोलक तबला आदि वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है उसे बजाने से भी हमारे हाथों का व्यायाम होता है. वहीं नृत्य करने से पूरे शरीर में कंपन होती है और पूरा शरीर का एक्सरसाइज होता है. यह भी एक प्रकार का योग है ताकि लोग स्वस्थ और निरोग रह सके.
ये रहे उपस्थित
मिलन समारोह का आयोजन भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन नवीन कांत सिंह के नेतृत्व में किया गया. मौके पर हेमन्त सिन्हा, अजय पाठक, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार, युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता ,मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, महामंत्री प्रेमलता, प्रभात खेतान, वार्ड पार्षद आरती गुप्ता, अग्रवाल सक्रिय कार्यकर्ता,बबीता श्रीवास्तव, सपना राय, पिंकी खेतान, मधु बर्णवाल, उत्कर्ष, गुप्ता,लक्ष्मी छाया पूनम गुप्ता सीमा देवी, सीमा लाल ,,पुष्पलता त्रिवेदी,प्रमिला सिन्हा ,आशा सिन्हा, सुनीता बरनवाल ,अधिवक्ता काला सहाय, प्रीति सिन्हा , प्रमिला मेहरा , सुनीता शर्मा, समता देवी राखी टारको, शालू प्रिया, जया सिन्हा , बबीता श्रीवास्तव, रेखा गुप्ता, संगीता गुप्ता ,दुलारी देवी, पूनम देवी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.