गिरिडीह : झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर लोगो को लंबे समय का इंतजार करना पड़ा 5 साल के जगह करीबन सात साल का इंतजार किया और शांति पूर्ण तरीके से मतदान शुरु हुवा और आज प्रथम चरण की वोटिंग हो रही है पहली बार वोटिंग करके वोटरों में काफ़ी उत्साह है वोटर ने बताया कि वोट करके बहुत अच्छा लग रहा है पहली बार वोट कर रहे हैं और कोविड़ के कारण करीब 2 साल बाद वोट हो रहा है और पंचायत चुनाव में गांव की सरकार को चुनने का काम किया जा रहा है और गांव की सरकार चुनने में प्रमुख मुद्दे सड़क बिजली पानी और शिक्षा हैं अभी भी बहुत से गांवो में सड़क की सुविधा नही है और वोटर इन्ही मुद्दो को लेकर वोट कर रहे हैं
आपको बताते चलें कि झारखन्ड पंचायत चुनाव में प्रथम चरण की वोटिंग आज हो रही है और इसमें चार वोट पड़ रहे हैं जिला परिषद मुखिया पंचायत समिति और वार्ड सदस्य का चुनाव हो रहा है|