गावां। गावां प्रखंड के माल्डा पंचायत के ब्योंक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति को देखते हुए पंचायत समिति सदस्य पिंटू कुमार ने जताई चिंता। आंगनबाड़ी की जर्जर स्थिति को देखते हुए अधिकारियों से अविलंब नए भवन बनाने की मांग की।
इस संबंध में पंसस पिंटू कुमार ने बताया कि शनिवार को औचक निरीक्षण को आंगनबाड़ी केंद्र ब्योंक पहुंचे। जहां स्थिति काफी जर्जर देखने को मिला, दीवारें कई जगह कमजोर हो चुकी है। छत भी कई जगह टूट चुका है। ऐसे में यह भवन कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। जहां जान माल का नुकसान हो सकता है।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में चापाकाल नही होने से बच्चों को खिचड़ी नही मिल पाता है। जिससे सिर्फ बच्चों के बीच चावल का वितरण किया जाता है। उन्होंने सिडीपीयो से आंगनबाड़ी का नए भवन बनाने के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्र को दुरुस्त करने का मांग किया है।