
गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब टोल टैक्स प्लाजा के समीप पंचबा पुलिस ने 6 की संख्या में मवेशी लदे JH10-BT 3689 नम्बर के पिकअप वैन को जब्त कर लिया।पुलिस उपाधीक्षक संजय राणा एंव पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में की गई इस कारवाई में चालक ताराटांड निवासी लियाकत अंसारी और उपचालक अहिल्यापुर निवासी खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।

विज्ञापन
गिरफ्तार चालक और उपचालक को पुलिस ने जेल भेज दिया है।जबकि सभी मवेशियों को गौशाला भेज दिया गया।इस कारवाई में पंचबा थाना के एएसआई रामदुलार एंव इस्माईल मरांडी सहित पुलिस बल मौजूद था।