
गिरिडीह : धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद और रांची में अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड से राज्यभर के अधिवक्ताओं व न्यायपालिका से जुड़ें लोगों में आक्रोश है. गिरिडीह में भी अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन गिरिडीह के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नुकान्त के नेतृत्व में वकीलों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर शहर में प्रदर्शन किया।

विज्ञापन
प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं ने राज्य में बिगड़ते विधि व्यस्था को लेकर गुस्सा जाहिर किया। तो राज्य पुलिस के निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में जब कानून के रखवालों की हत्या हो रही है। तो आम आदमी फिर कहा सुरक्षित रह जाएंगे। प्रदर्शन करते हुए सारे अधिवक्ता समाहरणालय पहुंचे जहाँ जमकर नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।