गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 राजदूत शोरूम के पीछे 28 नंबर में मोहल्ले वालों ने ठेकेदार पर अधूरे रूप में नाली निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया है. मोहल्ले वालों का कहना है कि 20 लाख की लागत से वर्ष 2019 -2020 में लगभग 14 सौ फिट नाली निर्माण किया गया. आरोप है कि निर्माण के दौरान नाली के उपर स्लेप डालना था, लेकिन ठेकेदार ने बिना स्लेप नहीं लगवाया. जिससे खुले नाली के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बताया कि इसको लेकर कई एक बार नगर निगम में आवेदन देकर ठेकेदार के खिलाफ शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई और अब बारिश का पानी नालियों में जमा होने के कारण गंदगी का अंबार हो गया. जिससे मच्छर और कीड़े भरने लगे और गंदा बदबू आने लगा.
मोहल्ले वालों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो इस गंदे पानी के कारण इस मोहल्ले में महामारी और कई तरह के बीमारियों के चपेट में यहां के लोग आ सकते हैं हम लोग मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस नाली निर्माण का जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें और तुरंत इस नाली के ऊपर स्लेप लगवाने का काम करें अन्यथा लोग जिला प्रशासन समक्ष धरना देने का काम करेंगे.