
गावां : गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के घरहरवा में शनिवार को अखिल भारतीय पांसी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंधीर चौधरी ने की। बैठक में विगत दिनों उक्त गांव में समाज की एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद पिता को जेल चले जाने के उपरांत उसके अनाथ हुए छह बच्चों के लिए व्यवस्था बनाने पर विचार विमर्श किया गया। तय किया गया कि समाज की ओर से बच्चों के परवरिश के लिए प्रतिमाह तीन हजार रूपये का सहयोग किया जायेगा, वहीं बच्ची के देखभाल उसके चाचा बारी-बारी से करेंगे। तय किया गया कि अगले माह पुन: धरहरवा में प्रखंड स्तरीय बैठक कर बच्चों के परवरिश के बारे में विचार किया जायेगा।

विज्ञापन
बैठक में जिला सचिव अरूण चौधरी, विनोद कुमार चौधरी, महेन्द्र चौधरी, भीम चौधरी, सुखदेव चौधरी, केदार चौधरी, शिवमंगल चौधरी, लिलो चौधरी, दिनेश चौधरी, उमेश चौधरी , चंदेश्वर चौधरी एवम राजू चौधरी समेत कई उपस्थित थे।