निर्माण पाइप और फिटिंग के द्वारा प्लम्बर मीट का किया गया आयोजन, प्लंबरों को दी गयी प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी
निर्माण पाइप और फिटिंग के द्वारा लगातार प्लम्बर मीट का आयोजन कर प्रोडक्ट से जुड़ी खूबियों से प्लम्बरों को रूबरू करवाया जा रहा है। वहीं प्रोडक्ट का प्लंबर भी काफी सराहना कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को वेस्ट सिंहभूम के चाईबासा शहर में निर्माण पाइप और फिटिंग की ओर से प्लंबर मीट का आयोजन किया गया।
यह आयोजन शालिग्राम रोहित कुमार के संचालक शालिग्राम रुंगटा के द्वारा एक निजी होटल में किया गया था। जिसमें बिहार,झारखंड,बंगाल के मार्केटिंग असिस्टेंट फील्ड मैनेजर राकेश कुमार बोस ने प्लंबरों के बीच कई तरह के महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
बताया गया कि निर्माण कंपनी आज से 16 साल पुरानी कंपनी है। यह कंपनी कई तरह की पी.वी.सी पाइप एंड फिटिंग्स का निर्माण करती है। इसके साथ ही कम्पनी द्वारा गार्डन पाइप और इलेक्ट्रिकल conduit पाइप का भी निर्माण किया जाता है।
निर्माण पाइप एंड फिटिंग अपनी प्रोडक्ट की गुणवत्ता एवं स्ट्रांग सेल सपोर्ट के कारण पूरे बिहार झारखंड बंगाल उड़ीसा छत्तीसगढ़ में अपना वर्चस्व फैला रही है। कंपनी अपनी क्वालिटी को लेकर कभी भी समझौता नहीं करती है। इस कारण झारखंड के साथ-साथ बाकी कई राज्यों में निर्माण पाइप अपना नाम रोशन कर रहा है।