
तिसरी : जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के मनवा पहाड़ी के जंगल में लापता भाई अंशु व चंदन बरनवाल की हत्या घटना के विरोध में तिसरी बरनवाल धर्मशाला में रविवार को झारखंड व बिहार सीमा के जिला व कई प्रखंड से बरनवाल समाज के अध्यक्ष व सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रबुध लोगों ने एक बैठक की. बैठक में मृतकों की आत्मा के लिए मौन रख कर शोक सभा का आयोजन किया गया.

विज्ञापन
इसके बाद बरनवाल समाज बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकर बरनवाल व गिरिडीह जिला अध्यक्ष लखन बरनवाल ने कहा कि झारखण्ड सरकार सबसे पहले उन पदाधिकारी पर कार्रवाई करें जिन्होंने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया. बैठक में उपस्थित समाज के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन व सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को पकड़करजेल भेजे और साथ ही पीड़ित परिवार के परिजनों को पचास लाख मुआवजा और एक नौकरी देने का काम करें. नहीं तो समाज के लोग सड़क से सदन तक पीड़ित परिवार के लिए लड़ाई लड़ेंगे.
बैठक में आदित्य बरनवाल, गिरिडीह जिला इसरी बाजार से निशांत बरनवाल, गाँवा से दुर्गा प्रसाद,संदीप बरनवाल, मंडरो से बिकाश बरनवाल, तिसरी प्रखंड से मोहन बरनवाल, लक्ष्मण मौदि, त्रिभुवन बरनवाल, मुरारी बरनवाल, रिन्कु बरनवाल, उमेश बरनवाल समेत अन्य लोग शामिल थे.