
बीडीओ से उसी पंचायत में यथावत रखने की मांग

विज्ञापन
गावां : वार्ड एक के 29 मतदाताओं का नाम दूसरे पंचायत में विभाग द्वारा जोड़ने का लाभुकों ने विरोध जताया और बीडीओ उसी पंचायत पंचायत में यथावत रखने की मांग की है। मामले को लेकर मतदाताओं ने बीडीओ को लिखित आवेदन भी दिया है। वार्ड नंबर एक के मतदाताओं का कहना है कि उनके पूर्वज से लेकर वह सभी लोग हमेशा वार्ड नंबर एक मे ही वोट देते आ रहे हैं।,लेकिन इस बार त्रिस्तरीय पंचायत सर्वे के दौरान बीएलओ एवं सचिव द्वारा सभी का नाम गावां पंचायत वार्ड नंबर एक से दूसरे पंचायत में सूचीबद्ध कर दिया गया है।
जिससे उन्हें वोट देने के समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मतदाताओं ने बीडीओ से मामले की जांच कर गावां पंचायत वार्ड नंबर एक में यथावत रखने की मांग की है।
आवेदन में विनोद तुरी, प्रदीप तुरी, उमेश तुरी, निर्मला देवी, पिंकी देवी, सुमित्रा देवी, मोहनी देवी, लालबहादुर तुरी व विजय तुरी का नाम शामिल है।