
जमुआ : गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र स्थित तारा में ज़मीन विवाद में एक शख्स की हत्या हो गई। घटना बुधवार रात की है। मृतक लालजीत साव था। घटना के बाद मृतक का पुत्र अशोक कुमार गुप्ता ने 16 नामजद लोगों के विरुद्ध पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन
मृतक के पुत्र का कहना है कि बुधवार की रात जब उसके पिता लालजीत साव शौच कर लौट रहे थे। उसी वक्त पहले से घात लगाए दर्जनभर से अधिक लोगों ने तलवार, टांगा, भाला, रड, चाकू आदि से उसके पिता पर हमला कर दिया। घटना में उसके पिता बुरी तरह घायल हो गए एवं उसने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद हो हल्ला पर लोग जमा हुए तब सभी मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद पिता को लेकर जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं आवेदन पर पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।