
गिरिडीह :देवरी थाना क्षेत्र के चतरो में तेज रफ्तार का कहर देखने को मीला। जमुआ चकाई मुख्य मार्ग स्थित बजरंगबली मंदिर के पास मंगलवार को जमुआ तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाईक सवार को अपने चपेटे में ले लिया जिससे एक बाईक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई,जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिये स्थानीय चिकित्सक डॉ मनीष कुमार के पास ले गये। वहीं मृतक का पहचान गिरिडीह के सिरसिया निवासी मनीष सिन्हा 45 वर्ष के रूप में की गई।

विज्ञापन
घायल पंकज सिन्हा ने बताया कि मनीष जेनॉन कंपनी में एम आर के रूप में काम करते है,और दोनों गिरिडीह से देवरी दवा सैंपल लेकर आए थे।और चतरो जाने के क्रम में हनुमान मंदिर के समीप जमुआ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाईक में टक्कर मार दी।इधर घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार और इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगि अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है