Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

जल जीवन अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, दी गई आवश्यक जानकारी

205
Below feature image Mobile 320X100

जमुआ : प्रखंड के सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जन जागरूकता अभियान ,ग्राम कार्य योजना निर्माण हेतु प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने उपस्थित मुखिया और जलसहिया को संबोधित करते हुए कहा कि जल संबंधी उन सभी गतिविधियों की पहचान करना जो ग्राम समुदाय की जीवन सुगमता को बेहतर बनाने में मदद करती है।

सभी घर मे नल से जल अभियान के तहत 2024 तक उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है। निर्धारित समयावधि में मिशन को सफल बनाने ने मुखिया व जलसहिया की अहम भूमिका होगी।

Saluja gold international school

विज्ञापन

बतौर प्रशिक्षक वर्ल्ड विज़न प्रखंड समन्वयक अमरेश कुमार ने जल जीवन मिशन के विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम समुदाय के लोग अपनी अन्तः ग्राम जल आपूर्ति अवसंरचना के अपनत्व,प्रबंधन, प्रचालन और रख रखाव की जिम्मेदारी लेना होगा।

जल निकायों का सम्मान और रक्षा करना है इसे संदूषित होने से बचाना है।गंदे जल की व्यवस्था कर के मीठे पानी को भी बचाना है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रखंड समन्यवक अमित कुमार वर्मा ,फॉर एस संस्था जिला समन्वयक रंजन कुमार,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता ,कनीय अभियंता बब्लू हांसदा ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यशाला में हरला मुखिया महेंद्र कुमार, जरीडीह मुखिया रमेश प्रसाद कुशवाहा,मेढो चपरखो मुखिया प्रतिनिधि विष्णु नारायण वर्मा, कमरूद्दीन अंसारी,नावाडीह मुखिया गीता देवी,जल सहिया सितारा प्रवीण,गुड़िया देवी,स्मिता सिन्हा, प्रीति सिंह,गायत्री देवी,संगीता देवी,गुलसन खातून,सालेह प्रवीण,विमला देवी,प्रमिला देवी,दीनेश्वरी कुमारी कुशवाहा,मधु कुमारी,रीता कुमारी,गीता देवी,बबिता देवी,सुषमा देवी ,जैव विविधता प्रबंधन समिति प्रखण्ड सचिव योगेश कुमार पाण्डेय,जलसहिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष विक्रम गुप्ता,रविन्द्र सिंह, पीएलवी सुबोध कुमार साव,सहित सभी पंचायत के मुखिया,जलसहिया आदि मौजूद थे।

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250