टावर चौक के पास शुक्रवार दोपहर को सब्जी खरीद रहे एक बुजुर्ग अचानक हुए बेहोश, बाजार में मची अफरा-तफरी

गिरिडीह : शहर के टावर चौक के पास शुक्रवार दोपहर को उस वक्त अफरा – तफरी मच गई जब एक बुजुर्ग सब्जी लेने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. बुजुर्ग के सड़क पर गिरते ही लोगों में भय का महौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और बेहोश पड़े बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल ईलाज के लिये भेजा.

विज्ञापन
हालांकि बुजुर्ग का नाम पता नहीं मिल पाया. लेकिन इस बाबत बताया गया कि बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी थी जिस कारण उसकी तबियत अचानक बिगड़ गयी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा.