
17 दिसंबर को सीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय

विज्ञापन
तीसरी : अग्रवाला उच्च विद्यालय तीसरी में सोमवार को पोषण सखी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पोषण सखी के 10 महीने से बकाए वेतन को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई।
पोषण सखी मीडिया प्रभारी के द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी में भी निडर होकर घर घर जाकर पोषण सखियों ने काम किया और यह आज भी जारी है। लेकिन झारखंड सरकार द्वारा इस पोषण सखी पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। मासिक वेतन भुगतान सहित पांच सूत्री मांगो को लेकर फिर पोषण सखी द्वारा विधायक बबूलाल मरांडी के आवास पर आवेदन दिया गया। साथ ही बताया गया कि आगामी 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर जाकर पांच सूत्री माँग को लेकर आवेदन दिया जाएगा। जिसमें वेतन, ड्रेस कोड सहित अन्य मांग शामिल होंगे।