गिरिडीह अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को दिलवाया गया शपथ,निर्वाचित प्रतिनिधियों ने बोर्ड बैठक कर आगे की बनाई रणनीति

गिरिडीह : अधिवक्ता संघ चुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सोमवार को प्रमाण पत्र दिया गया। चुनाव समिति के सदस्य शंभू नाथ सहाय,विरेंद्र कुमार राय और अर्जुन महतो ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें शपथ भी दिलवाई।

विज्ञापन
शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश सहाय,महासचिव चुन्नूकात उपाध्यक्ष बाल गोविंद साहू प्रशासनिक संयुक्त सचिव दशरथ प्रसाद,संयुक्त सचिव लाइब्रेरी शिवेंद्र कुमार सिन्हा,कोषाध्यक्ष उदय शंकर सिन्हा,सहायक कोषाध्यक्ष ज्योतिष कुमार सिन्हा एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने एक संयुक्त बैठक भी किया।बोर्ड की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगामी 21 अप्रैल तक अधिवक्ता संघ भवन बंद रहने इस दौरान पूरे संघ भवन को सेंनेटाइज करने के बाद 22 अप्रैल को पुनः कोर समिति के बैठक के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।