भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की, कि मांग
सरिया : थाना क्षेत्र स्थित हाई स्कूल के पीछे मंगलवार की सुबह कचड़े के ढेर में नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और नाराजगी व्यक्त किया. बता दें कि शव पूरी तरह से क्षत विक्षप्त स्थिति में था.
मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर कई निजी क्लिनिक संचालित है जहां भ्रूण हत्या का खेल खुलेआम किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस सम्बंध में प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही का नतीजा है कि निजी क्लिनिकों द्वारा भ्रूण हत्या का गंदा काम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इस संबंध में स्वास्थ्य महकमा और स्थानीय प्रशासन से पहल करते हुए भ्रूण हत्या पर रोक लगाए जाने की मांग की है.