
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास लावारिस हालत में खड़ी एक वाहन की डिक्की से पुलिस ने 7 पेटी अवैध शराब बरामद किया है.

विज्ञापन
लावारिस वाहन बिजली पोल में धक्का मारने के बाद क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वाहन के तलाशी के दौरान कार की डिक्की से पुलिस को 7 पेटी अवैध शराब मिला.
वाहन यूपी नंबर की बताई जा रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.