
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलको, डीटीओ रोहित सिन्हा, अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद, नगर निगम कर्मी व नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दलबल के साथ उपस्थित थे।
अभियान की शुरुआत कोर्ट रोड से की गई। इसके बाद टावर चौक, शाहाबादी मार्केट के सामने से सब्जी और फल विक्रेताओं को खदेड़ा गया। फिर कालीबाड़ी के आसपास दुकानों के उपर लगे शेड को हटाते हुए अभियान पदम् चौक पहुंचा। जहां टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल पदम् चौक के पास वारसी ज्वेलर्स और पदम् टेक्सटाइल के दुकान में लगे शेड को जेसीबी के जरिये तोड़ दिया गया। जिसके बाद दुकानदार एकजुट हुए और विरोध करना शुरू कर दिया। दुकानदारों का कहना था कि दोनों दुकान मैन रोड से काफी अंदर हैं।

विज्ञापन
इधर इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलको ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर सारे नियमों का अनुपालन किया गया है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।