
गावां : गावां प्रखंड स्थित गावां, पिहरा, माल्डा व डेवटन में मंगलवार को बेलभरणी की शोभा यात्रा के बाद मां का पट खोल दिया गया। उक्त अवसर पर विधि विधान से बेलवृक्ष की पूजा अर्चना करने के उपरांत बेल फल को मंदिर में लाया गया।

विज्ञापन
शोभा यात्रा में दर्जनों महिलाओं व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिरों में वैदिक मंत्रोचार व जय माता दी के जयकारे के बीच प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर का पट खुलते ही प्रतिमा दर्शन व पूजन के लिए भक्तों का आना प्रारम्भ हो गया है। सभी मंदिरों में भव्य प्रतिमा का निर्माण करवाया गया है। बुधवार से मंदिर परिसर में लगनेवाले भीड़ के संचालन के लिए सभी स्थानों पर समिति के कार्यकर्ता पूरी तरह तत्पर देखे जा रहे हैं।