गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित उद्नाबाद के पांडेयसिंघा में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे मां बेटे की मौत हो गयी. घटना के बाद पुरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका लक्ष्मण वर्मा के बड़े सुपूत्र बबलू की 38 वर्षीय पत्नी रेखा देवी और पुत्र सतीश कुमार था.
बताया गया कि बक्शे पर एक टेबल फेन पड़ा था और रेखा देवी बेटे के साथ बक्शे को खोल रही थी. इसी दौरान टेबल फैन के कटे तार के संपर्क में आजाने से दोनों की मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना पर महतोडीह पिकेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं मंगलवार को गिरिडीह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के जिम्मे कर दिया गया.