
मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या करने का आरोप
तिसरी : तिसरी थाना क्षेत्र के खरखरी पंचयात के किशुटांड गांव में गुरुवार को दो बच्चों की मां रीमा देवी का शव संदेहास्पद स्थिति में घर में ही फांसी से लटका मीला।घटना की सूचना मिलते ही मृतिका रीमा के पिता एतवारी यादव व स्वजन पहुंच कर ससुराल वाले पर बेटी को मारने का आरोप लगया है।वही घटना की सुचना मीलते ही तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ,एसआइ साधन कुमार दल बल के साथ पहुंच कर शव को कब्ज़े में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है।वही पुलिस ने विवाहिता के पति पवन यादव को गिरफ्तार कर पुछ ताछ कर रही है।
घटना के सबंध मे मृतक के पिता एतवारि यादव ने बताया की शादी के 2वर्ष के बाद ससुराल वालों के द्वारा बेटी के साथ मार पीट किया जाता था। इसके कारण मेरी बेटी ससुराल मे न रह कर मायके में ही रहती थी।किसी तरह समझा बुझा कर बेटी को ससुराल भेज देते थे।

विज्ञापन
वही मृतक के भाई सँजय यादव ने कहा की रात में बहन ने फोन से बात हुआ था।बहन ने झंगड़ा होने की बात कही थी और मायके बापस आना चाहती थी। हमलोग एक या दो दिन में उसके ससुराल जा कर मामले को शांत करवाने की सोंच रहे थे इसी बीच आज करीब 10 बजे खबर मिला की बहन ने फाँसी लगा ली है।वही मृतक का पति पवन यादव ने कहा वह खेत में काम करने गया था।उसने कहा कि कोई विवाद नहीं हुआ था।