
गावां : रविवार को लकड़ी लाने गई मां बेटी को मधुमक्खियों की झुंड ने हमला बोल दिया। जिसमें हड़हड़ा निवासी चीना देवी उम्र तीस वर्ष पति लक्ष्मी यादव और उसकी सात वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।

विज्ञापन
घटना के बाद परिजनों के सहयोग से दोनों को गावां सीएचसी लाया गया, जहां दोनों का इलाज फिलहाल चल रहा है। बता दें कि इसके पूर्व भी मधुमक्खी काटने से गावां के हरला में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।