
मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने पर आम आदमी पार्टी ने देश के किसानों को बधाई दी है । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से मुट्ठी भर पूँजीपतियों को खुश करने के लिए काले कृषि कानून बनाये थे ।और तब से ही देश भर के किसान आन्दोलन कर रहे हैं । चौदह महिने तक चले किसान आन्दोलन में अभी तक 700 किसान शहीद हो गए । उन्होंने कहा कि शहीद किसानों की शहादत बेकार नहीं गई , मोदी सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा और आज काले तीनों कृषि कानून वापस लेना पड़ा । श्री शर्मा ने कहा कि किसान आन्दोलन को देश भर में कई राजनीतिक दलों और किसान संगठनों के अलावा, कई सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन किया वो भी लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आए वो भी बधाई के पात्र हैं ।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि काले कृषि कानून से देश के किसानों का भला नहीं होने वाला था , इस कानून से सरकारी मंडियाँ खत्म हो जाती, किसानों का खेत पूँजीपतियों के हाथ में चला जाता और खाने पीने के आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी बढ़ जाती । जनता त्राहि-त्राहि कराह उठती । श्री शर्मा ने कहा कि देर से ही सही मोदी सरकार ने देश हित में और सही फैसला लिया है । अब किसानों के उत्पाद के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भारत सरकार शीघ्र कानून बनाने का काम करे ।