गिरिडीह : जैनियों की तीर्थ नगरी मधुबन की बुधनी आज फिर चर्चा में रही है। शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने जो जख्म नेत्रहीन बुधनी के आशियाना को ध्वस्त कर दिया था। आज उस पर मरर्हम लगाने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार पहुंचे। वन विभाग द्वारा बुधनी का प्रधानमंत्री आवास योजना से बन रहे आशियाने की तोड़ने की खबर समृद्ध समाचार ने प्रमुखता से अपने बुलेटिन में दिखाया था। जिसके बाद विधायक सुदिव्य कुमार शनिवार को पुरे अमले के साथ दिव्यांग बुधनी के घर पंहुचे और इस घटना के जिम्मेवार लोगों को जम कर फटकार लगायी।
मौके पर मौजूद डुमरी एसडीएम और पीरटांड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुधनी का आवास की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया और साथ में बुधनी समेत दूसरे लोगों को भी झामुमो पार्टी फंड से पन्द्रह-पन्द्रह हजार रुपया देने का घोषणा की। इस दौरान विधायक ने कहा कि कोरिया बस्ती की जमीन के मामले को लेकर वन विभाग और सरकार के बीच मामला न्यायालय में लंबित है। न्यायालय से जब तक कोई फैसला नहीं आ जाता कोरिया बस्ती के लोगों को परेशान नहीं करने का निर्देश वन विभाग और अंचलाधिकारी को दिया गया है।