
महंगाई के लिए केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
गिरिडीह : पेट्रोल डीजल समेत खाद्य पदार्थो में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले नगर सह ममुफ्फसिल कमिटी के द्वारा स्थानीय हाई स्कूल मैदान में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।

विज्ञापन
कार्यकर्म की अगुवाई माले नेता उज्वल साव,प्रीति भास्कर व मो सलाउद्दीन ने करते हुए कहा कि कोरोना त्रासदी के बीच महंगाई की यह मार देश की जनता के लिए एकदम जान लेवा है।लोगो के पास पैसे नहीं है,रोजगार छीन गए है, ऊपर से इस महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है।