गावां : नाबालिग बाइक सवार के चपेट में आकर एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायल 70 वर्षीय वृद्ध महिला है. जो खेसनरो गांव की रहने वाली है. बताया गया कि वृद्ध महिला अपनी पुत्री के साथ मवेशी देखने के लिए माल्डा गयी हुई थी. इसी दौरान वापसी के क्रम में पांडेयडीह मोड़ पर कोचिंग जा रहे नाबालिग बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर से वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गयी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे गावां सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट आई है.