
गावां : प्रखंड में 14 अगस्त को आयोजित संकल्प यात्रा की सफलता को ले गुरुवार की देर शाम बिष्णीटीकर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव एवम संचालन सकल देव यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे.

विज्ञापन
बैठक में तय किया गया कि संकल्प यात्रा का प्रारम्भ शनिवार को उवि माल्डा से किया जायेगा. खेत खेती किसान बचाओ, मोदी हटाओ देश बचाओ के संकल्प के साथ पद यात्रा का आयोजन होगा जो माल्डा से चलकर प्रखंड मुख्यालय में सम्पन्न होगा.
कार्यक्रम में सभी पंचायतों से हजारों की संख्या में किसानों मजदूरों व युवाओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने की योजना बनायी गई. राजकुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ भारी अन्याय कर रही है. देश को कारपोरेट हाथों में बेचने का षड़यंत्र चल रहा है. महंगाई से आम लोग बेहाल हैं. इन मुद्दों पर माले चुप नहीं बैठेगी. मौके पर अशोक मिस्त्री, गोकुल तूरी, अशोक यादव, मो. मुस्लिम समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे.