
गावां : भारतीय जनता पार्टी गावां कार्यालय में रविवार को दोनों मंडल कार्यकर्त्ताओं की संयुक्त बैठक मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में हुई। मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवान दास बरनवाल व श्रीराम यादव उपस्थित थे।

विज्ञापन
बैठक में संगठन मजबूती पर बल दिया गया। वहीं सभी पंचायतों में संगठन की मजबूती व मजबूत कमेटी निर्माण पर जोर दिया गया। तय किया गया कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को चिन्हित करते हुए उसकी समाधान के लिए पार्टी द्वारा जनांदोलन किया जायेगा। इसके अलावा बैठक में पार्टी का विस्तार करने का भी निर्णय लिया गया।
मौके पर जिप सदस्य राजेंद्र चौधरी, अमरदीप निराला, मुन्ना सिंह, अनरूपा देवी, जयप्रकाश राम, राजेश तूरी अंकज सिंह, अजीत शर्मा उपेंद्र स्वर्णकार, मनोज सिंह बनारस सिंह, पवन सिंह, नवनीत सिंह, राजकुमार यादव, अरविंद गुप्ता राजकुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, महामंत्री विनोद मिष्टकार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

