सामाजिक दूरी का किया जायेगा पालन
गिरिडीह : बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह की बैठक बरनवाल सेवा सदन में लखनलाल बरनवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी आयोजित रक्तदान शिविर की तैयारी पर चर्चा की गई। इस बाबत समिति सचिव राजेंद्र लाल राजन ने बताया कि लॉकडाउन के कारण रक्त अधिकोष गिरिडीह में रक्त की कमी को देखते हुए गुरुवार 3 अप्रैल को शिविर का आयोजन किया जाएगा। लॉकडाउन के कारण रक्त की कमी से जूझ रहे थैलिसीमिया पीड़ित बच्चे जिनके जीवन का मुख्य आधार रक्त ही है। इससे कुछ कमी पूरी हो सकेगी। बताया कि शिविर में वर्तमान चुनौतियों एवं सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।
बताया गया कि शिविर का उद्घाटन उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा किया जायेगा। शिविर की तैयारी में सुबोध कुमार बरनवाल, राकेश रंजन, रंजीत कुमार बरनवाल आदि योगदान दे रहे हैं।