
गावां : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा को ले एक बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से मनरेगा बीपीओ अजित कुमार चौधरी उपस्थित थे। बैठक में उक्त योजना की प्रगति पर पंचायतवार समीक्षा की गई एवम शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

विज्ञापन
बीपीओ अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि गावां प्रखंड में कुल 51 लाभुकों के माध्यम से 46 एकड़ में पौधरोपण का कार्य अंतिम चरण में है। पोस्ट ऑफिस व बैंक में कुछ ट्रांजेक्शन पेंडींग होने के कारण परेशानी आ रही है। कार्य अंतिम चरण में है जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। मौके पर बीपीआरओ संजय कुमार, रोजगार सेवक अनील कुमार, समेत कई उपस्थित थे।