
गावां : गावां-तिसरी मुख्य पथ पर गणपतबागी के समीप मंगलवार को सवारियों से भरा एक मारुति वैन ने सड़क पर कर रहे दादा पोता को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में पोता गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि गणपतबागी निवासी अमित राय के छह वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार अपने दादा विशपत राय के साथ पैदल घर के बगल में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी बीच सतगावां की ओर से तेज रफ्तार में सवारियों से भरी आ रही एक मारुति वैन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। घटना में पोता गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि दादा सड़क के किनारे गिर गए।

विज्ञापन
जिसे बाद में ग्रामीणों के सहयोग से घायल बच्चे को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। घटना में बच्चा को गंभीर चोटें आई है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारुति वैन को जब्त कर चालक हिरासत में लेकर थाना ले गयी।