
गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के रानीखावा में मंगलवार को एक विवाहिता का शव ससुराल में कमरे से लटका मिला। मृतिका बचिया देवी थी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

विज्ञापन
घटना को लेकर स्पष्ट जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। वहीं उसका पति प्रदीप कुमार और ससुर बेंगलोर में काम करते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच कर मामले पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।