
मृतिका के पिता ने लगाया ससुराल वालों पर मारकर कुएं में डालने का आरोप
जमुआ : थाना क्षेत्र के चचघरा पंचायत के एकतारा गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतका गोवर्धन महतो की पत्नी संजू कुमारी थी।
शादी के 2 माह बाद से ही किया जाने लगा था प्रताड़ित

विज्ञापन
घटना को लेकर मृतका के पिता दशरथ प्रसाद वर्मा ने पति समेत अन्य ससुराल वालों पर अपनी बेटी को मारकर कुएं में डालने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि 6 महीने पूर्व ही उन्होंने 4 लाख नगद व एक लाख का सामान देकर अपनी बेटी को विदा किया था। शादी के 2 माह बीतते ही ग्लेमर बाइक की डिमांड शुरू हो गई। जिसे वे देने में असमर्थ थे। पिता ने आरोप लगाया कि इसके बाद उनकी बेटी से ससुराल में झगड़ा झंझट करना शुरू कर दिया गया। वहीं उनकी बेटी के साथ मारपीट भी किया गया जिसका समझौता हुआ था, लेकिन समझौता के 10 दिन बाद फिर मारपीट होने लगी। इसी बीच रविवार को मोबाइल पर सूचना दिया कि तुम्हारी बेटी कुआं में गिर गई है। सूचना पर सभी पहुंचे तो देखा कि शव रखा हुआ है। मृतका के पिता ने गोवर्धन महतो समेत अन्य ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं आवेदन पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।