हजारीबाग : कोविड-19 के फैलते प्रभाव से समस्त विश्व सकते में है। देश में जारी लॉकडाउन से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे में गरीब, असहाय व ज़रूरतमंद को भोजन मिले, इसी उद्देश्य से आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से हजारीबाग के दारू प्रखंड के महेशरा-झुमरा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय महेशरा में गरीब, असहाय व ज़रूरतमंदों के लिए दाल-भात केंद्र की शुरुआत बीते 20 अप्रैल को की गई थी, जो बदस्तूर अब भी जारी है। दाल-भात केंद्र में हर दिन दिन 200 से अधिक ज़रूरतमंदों को नि: शुल्क भोजन कराया जा रहा है।
लॉकडाउन अवधि तक जारी रहेगी सेवा : कुलसचिव
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने मानवतापूर्ण पहल करते हुए बुजुर्ग, असहाय, दैनिक कामगार, राहगीर एवं अन्य जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन की समुचित व्यवस्था की है। कुलसचिव खुद विश्वविद्यालय के अन्य कर्मियों के साथ मिलकर हर दिन भूखों को भोजन करा रहें हैं। संक्रमण के मद्देनजर इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बखुबी पालन किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि कोविड-19 के कारण देश नाज़ुक दौर से गुजर रहा है। ऐसे में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए विश्वविद्यालय की ओर से पीएम रिलीफ फंड व सीएम रिलीफ फंड में भी आर्थिक सहयोग किया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से कई अहम सामाजिक कार्य भी इन दिनों किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से दारू प्रखंड के महेशरा मध्य विद्यालय में दाल-भात केंद्र से 200 से अधिक जरूरतमंद हर दिन शुद्ध और ताजा भोजन कर रहे हैं।