गावां : मंझने पंचायत से समाज सेवी गंगा प्रसाद यादव की पत्नी मुखिया प्रत्याशी चिंता देवी ने बुधवार को नामांकन करवाई। नामांकन करवाने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं समाज सेवी गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो जनता का विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप लोगो का समर्थन मिला तो पंचायत में अमन चैन शाति के साथ विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि 25 वर्षो से लगातार गरीब गुरबों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम आवास आदि दिलाने का काम किया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि इसबार मंझने पंचायत के ग्रामीण मुझे मदद करेंगे। और मेरी पत्नी चिंता देवी को मुखिया बनाने का काम करेंगे।